लक्सर:हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग गुरुवार से अगले 3 दिन तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से बंद रखेगा. जिसकी वजह से तहसील के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, विभाग की ओर से ग्रामीणों का जानकारी दे दी गई है.
बता दें, रुड़की से लक्सर के गंगनौली बिजली घर तक की 132 केवीए लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी. लक्सर तहसील के लक्सर रायसी भट्टीपुर व खानपुर फीडर को बिजली की आपूर्ति गंगनौली स्थित 132 केवीए के सब स्टेशन से मिलती है. इन चारों फीडर से यह बिजली आगे तहसील के करीब डेढ़ सौ गांवों को मिलती है. यह लाइन पुरानी होने के कारण कई जगह पर जर्जर स्थिति में है.