उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में 3 दिन बंद रहेगी बिजली सप्लाई, करीब डेढ़ सौ गांव होंगे प्रभावित

रुड़की से लक्सर के गंगनौली बिजली घर तक की 132 केवी लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बिजली आपूर्ति नहीं होने से करीब डेढ़ सौ गांव प्रभावित होंगे.

By

Published : May 31, 2019, 4:57 AM IST

लक्सर में 3 दिन बंद रहेगी बिजली सप्लाई

लक्सर:हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग गुरुवार से अगले 3 दिन तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से बंद रखेगा. जिसकी वजह से तहसील के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, विभाग की ओर से ग्रामीणों का जानकारी दे दी गई है.

लक्सर में 3 दिन बंद रहेगी बिजली सप्लाई

बता दें, रुड़की से लक्सर के गंगनौली बिजली घर तक की 132 केवीए लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी. लक्सर तहसील के लक्सर रायसी भट्टीपुर व खानपुर फीडर को बिजली की आपूर्ति गंगनौली स्थित 132 केवीए के सब स्टेशन से मिलती है. इन चारों फीडर से यह बिजली आगे तहसील के करीब डेढ़ सौ गांवों को मिलती है. यह लाइन पुरानी होने के कारण कई जगह पर जर्जर स्थिति में है.

पढ़ें- जानिए कब उत्तराखंड में दस्तक देगा मानसून, पांच सालों में बारिश का कुछ ऐसा रहा हाल

इसी 30 31 व 1 जून को ऊर्जा निगम द्वारा इस लाइन पर मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिस वजह से तीन दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक गंगनौली बिजली घर को रुड़की से मिलने वाली बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.

एई रवि भूषण वर्मा ने बताया कि आपूर्ति बंद रखने की जानकारी पहले से ही निगम के वितरण खंड अधिकारियों को दे दी गई है. साथ ही लक्सर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज गोस्वामी ने भी बताया कि 3 दिन गंगनौली बिजली घर से सप्लाई बंद रहनी है. सभी गांव में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details