उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः ड्रग इंस्पेक्टर की नकली दवाइयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 मेडिकल स्टोर पर लगाए तालें - अनीता भारती ने 6 मेडिकल स्टोर पर लगाए तालें

लक्सर में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापा मारकर एक शख्स को नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 मेडिकल स्टोरों पर लगा दिए हैं.

laksar
लक्सर

By

Published : Oct 6, 2021, 9:10 PM IST

लक्सरःहरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के ऐथल गांव में नशीली दवाओं की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने छापा मारकर 6 मेडिकल स्टोर पर अपने ताले लगा दिए हैं. साथ ही एक शख्स को नशे के कैप्सूल के साथ पकड़ा भी है.

लक्सर के पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल के नजदीक रेलवे लाइन के पास कॉलोनी के एक घर में शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने टीम के साथ छापा मारा. टीम ने छापेमारी में एक शख्स को नशे के कैप्सूल के साथ पकड़ा. हालांकि टीम के छापा मारने से पहले ही शख्स ने कैप्सूल जला दिए थे, इसलिए टीम को ज्यादा कैप्सूल नहीं मिल पाए. टीम ने सैंपल के तौर पर कुछ कैप्सूल कब्जे में लिए हैं. इस दौरान शख्स ने शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके से पुलिस को सूचना दी और आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः सिलाई सेंटर की आड़ में महिलाओं से छेड़खानी करता है संचालक, पीड़िताओं ने थाने में की शिकायत

वहीं, ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ऐथल व मुंडाखेड़ा में 6 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान एक मेडिकल स्टोर पर दवाई चेकिंग करने के दौरान बाकी 5 मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल छोड़कर भाग निकले. फिलहाल टीम ने सभी 6 मेडिकल स्टोरों पर अपना ताला लगा दिया है. अनीता भारती का कहना है कि लाइसेंस दिखाने व मेडिकल का निरीक्षण कराने के बाद ही मेडिकल स्टोर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details