लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित प्रतापपुर गांव में सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर बारात घर बनवाया था. जिससे गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन बारात घर पर कुछ दबंग ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की, लेकिन ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का यहां तक की कहना है कि मामले को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भी उठाया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान अभी तक नहीं लिया है.
दरअसल, लक्सर के प्रतापपुर गांव में बना बारात घर पर इन दिनों कुछ दबंग ग्रामीणों का कब्जा है. भले ही इस बारात घर में आज तक कोई बारात ना रुकी हो लेकिन दबंग ग्रामीण इसका जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं. बारात घर में दबंग लोगों ने मवेशियों का चारा रखा हुआ है, छत पर उपले सुखाए जा रहे हैं और इसके खिड़की दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं. इतना ही नहीं बारात घर के आस-पास दबंगों ने कूड़ा फैला रखा है. जिससे ग्रामीणों का का जीना दूभर हो गया है.
ये भी पढ़ें: क्या बरकरार रहेगी हरक की नाराजगी? सीएम से मुलाकात के बाद खुल सकता है 'राज'