हरिद्वार:गंगा सफाई को लेकर होने वाली बैठक अब बंद कार्यालय में नहीं बल्कि जल्द ही गंगा किनारे घाट पर होने जा रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर गंगा सफाई को लेकर घाट पर बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में एनजीटी के आदेशानुसार गंगा की सफाई के लिए काम पर फोकस किया जाएगा.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर जो बैठक पहले बंद कमरे या दफ्तर में होती थी, अब गंगा किनारे घाट पर की जाएगी. गंगा सफाई के लिए एनीजीटी के आदेश को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा. घाट पर अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा से जुड़ी समस्या का हल निकाला जाएगा.