उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंडल रेल प्रबंधक ने लक्सर रेलवे स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण - समाचार लक्सर

मंडल रेल प्रबंधक ने महाकुंभ के दौरान व्यवस्थाओं में अवश्य निर्माण तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए.

Laksar railway station
मंडल रेल प्रबंधक ने लक्सर रेलवे स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 4, 2020, 4:24 PM IST

लक्सर: महाकुंभ के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलवे अधिकारियों के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यहां रेलवे स्टेशन तक आने के लिए सड़क निर्माण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया.

लक्सर रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण.
बता दें कि महाकुंभ को लेकर शासन प्रशासन एवं रेलवे विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर कवायद में जुटे हुए हैं. कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में रेल मार्ग से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे. इसके लिए रेल प्रशासन भी यात्री सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य कर रहा है. इसी को लेकर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलवे पुलिस व अधिकारियों के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन तक आवागमन के लिए सड़क निर्माण की संभावनाओं को टटोला.

ये भी पढ़ें:coronavirus: जानें बाबा रामदेव के ये टिप्स जो करेंगे कोरोना से आपका बचाव

इस दौरान उत्तरी क्षेत्र में सब्जी मंडी के समीप से सड़क निर्माण दूसरे रेलवे स्टेशन से आर्य समाज मंदिर बसेड़ी मार्ग से होकर व्यवस्था को देखा गया. वहीं तीसरे विकल्प के रूप में रेलवे स्टेशन से रेलवे लाइन के बराबर से होते हुए बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग को जोड़े जाने की संभावनाओं को भी टटोला गया. लक्सर रेलवे स्टेशन का कोई मुख्य मार्ग न होने को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, तथा लक्सर में बनाए गए नए बुकिंग ऑफिस के निकट रेलवे स्टेशन का गेट बनाए जाने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की वही रेलवे भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, तीन हजार लहन नष्ट की

मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ के दौरान व्यवस्थाओं में अवश्य निर्माण तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है. आगामी योजनाओं में इन्हें शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा अब अंतिम चरण में तैयार की गई योजनाओं को असलीजामा पहनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details