हरिद्वारःआखिरकार तीन दिन की मैराथन मतगणना के बाद हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव के परिणाम आ गए हैं. जिसमें बीजेपी को जिला पंचायत में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो सरकार के दबाव के चलते जिला प्रशासन पर उन्हें हराने के आरोप लगा रहे हैं. जी हां, भगवानपुर के सिकरोडा जिला पंचायत सीट से बसपा प्रत्याशी दानिस्ता खातून ने हरिद्वार जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें जीत के बाद भी हारा हुआ घोषित किया गया. जिसके लिए वो कोर्ट जाएगी. अगर उनकी बात को नहीं सुना गया तो वो आत्महत्या भी कर सकती हैं.
हरिद्वार में जिला पंचायत की मतगणना समाप्त हो चुकी है. जिसकी आधिकारिक घोषणा जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही की जाएगी. इससे पहले भगवानपुर ब्लॉक के सिकरोडा सीट से बसपा समर्थित जिला पंचायत की उम्मीदवार दानिस्ता खातून ने जिला प्रशासन पर आरोप मढ़े हैं. दानिस्ता खातून का कहना है कि मतगणना के दौरान उनके मुताबिक, वो 307 वोटों से विजयी हुईं. जिसके बाद अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों के आने की बात कही गई. जिसके बाद आए उच्चाधिकारियों ने उसे 142 वोटों से विजयी बताया फिर जिलाधिकारी के आने की बात कही गई.