हरिद्वार/देहरादून/अल्मोड़ाःआगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए टेबल तैयार की जा रही हैं. जहां मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की सुरक्षा को लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है.
देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होगी. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना भेल (BHEL) स्थित शिवडेल के परिसर में होगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हरिद्वार की 11 सीटों में से पांच विधानसभा सीटें हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, खानपुर, ज्वालापुर के लिए 14 टेबल लगा दी गई हैं. इन सीटों पर बूथों की संख्या काफी ज्यादा थीं. इसके अलावा अन्य 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 टेबल लगाई जानी बाकी है.
डीएम ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के दिन मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को जीरो जोन बनाया जाएगा. जिसमें किसी को भी बिना अनुमति के आने की आने नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के लिए क्या है उत्तराखंड बीजेपी की तैयारी? CM धामी ने किया खुलासा