रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारौना गांव निवासी एक इंजीनियर की रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक जितेंद्र रुद्रपुर की एक कंपनी में काम करता था. जिसे अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रुद्रपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजन रुड़की पहुंच चुके हैं. साथ ही परिजनों ने युवक की हत्या आशंका जताई है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की क्षेत्र के लंढौरा स्थित गाधारौणा गांव निवासी जितेंद्र रुद्रपुर स्थित एक बाइक कंपनी में इंजीनियर हैं. वहीं, जितेंद्र के परिजनों के पास शुक्रवार की सुबह फोन आया कि जितेंद्र की तबीयत खराब है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद परिजन रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए. इसी बीच परिजनों को करीब पांच बजे सूचना मिली कि युवक की मौत हो गई है.