उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीबों को नहीं मिल पा रही मदद, राशन डीलर कर रहे मनमानी - कोरोना न्यूज़

जहां पूरा विश्व आज कोरोना नामक बीमारी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है, वहीं राशन डीलर गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं.

laksar news
laksar news

By

Published : Apr 2, 2020, 7:15 PM IST

लक्सर: इलाके के शिवगढ़ गांव में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत को झकझोर दिया. मामला गरीबों को मिलने वाले राशन में घपले का है. एक ग्रामीण ने उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाया और कहा कि वो कई बार उच्चाधिकारियों के भी चक्कर काट चुका है, बावजूद इसके उन्हें आज तक कोई राशन नहीं दिया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि जब राशन डीलर के पास राशन लेने जाते हैं तो वे लोगों से सही व्यवहार नहीं करते हैं. आज जहां कोरोना बीमारी से लोग डरे हुए हैं और अपने घरों में कैद हैं, उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में वे राशन के लिए डीलर के सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं.

पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

सरकार के आदेशों के बावजूद भी ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है. कहीं चावल नहीं मिल पा रहे हैं तो कहीं गेहूं तो कहीं दाल. इस संबंध में लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि राशन की व्यवस्था भरपूर मात्रा में है. सभी राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी शासन के द्वारा राशन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details