उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के बाद गंगा से निकलकर गांव के तालाब में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप - मॉनसून सीजन

लक्सर के गनौली गांव में स्थित तालाब में एक मगरमच्छ घुस गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तालाब में जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा और बाणगंगा क्षेत्र में छोड़ दिया. मगरमच्छ ने तालाब में पाली गई सारी मछलियां खा लीं.

मगरमच्छ

By

Published : Aug 23, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 6:59 PM IST

लक्सरः गनौली गांव में स्थित एक तालाब में मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे तालाब से बाहर निकाला. वहीं, टीम ने मगरमच्छ को बाणगंगा क्षेत्र में छोड़ दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

बरसात के दौरान लक्सर और खानपुर क्षेत्र के गंगा से सटे अधिकांश गांवों के तालाबों में मगरमच्छों का मिलना आम बात हो गया है. इन गांवों के तालाबों में अक्सर मगरमच्छ देखने को मिल जाते हैं. वन विभाग की मानें तो बरसात के दिनों में मगरमच्छ गंगा नदी क्षेत्र से बहकर गांव के तालाबों में पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां से वापस नहीं लौट पाते हैं. जिसके चलते तालाबों में ही मगरमच्छ ठहर जाते हैं.

गांव में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर टिकोची में दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

इसी कड़ी में शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र के गनौली गांव स्थित तालाब में एक मगरमच्छ आ गया था. जिसे देख इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब में जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा और बाणगंगा क्षेत्र में छोड़ दिया.

उधर, मुंडाखेड़ा कला, अकोढा कला, खेड़ी सादाबाद, महाराजपुर, शेरपुर, बेला चंद्रपुरी, भीकमपुर समेत दर्जनों गांवों में मगरमच्छों के होने की खबर है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार दिनों पहले गांव के तालाब में एक मगरमच्छ आ गया था. जिसने तालाब में पाली गई सारी मछलियां खा ली हैं.

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संसाधनों की कमी के चलते तालाब में घुसे मगरमच्छ को आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता है. फिर भी उनके द्वारा शिकायत मिलने पर हर संभव प्रयास किए जाते हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details