लक्सर:लक्सर कोतवाली अंतर्गत आने वाली सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के गांव ओसपुर के पास बाणगंगा में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्ट्या शव का बहकर आना बताया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल आसपास के ग्रामीणों से शिनाख़्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर राजकीय अस्पताल रुड़की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रख दिया है.
बाण गंगा में मिला अज्ञात शव:एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम औंसपुर में बाण गंगा में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि शव बहकर यहां आया है. मृतक के संबंध में आसपास जानकारी की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.