रुड़की: दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है. दरअसल, रुड़की में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर उनके परिजनों में टकराव हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के बच्चे को चोट आ गई, जिसके बाद घायल पक्ष तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस को खून खराबा दिखाने के लिए दूसरा पक्ष अपने 14 साल के बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर पुलिस के पास पहुंच गया. शक होने पर पुलिस ने जब उसके सिर से खून साफ किया तो उस जगह कोई भी चोट का निशान नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे जमकर फटकार लगाई.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर कॉलोनी में बच्चों में बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बच्चों के परिजन आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया. वहीं इस मारपीट में एक पक्ष को चोट आ गई. जिसके बाद घायल पक्ष रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंच गया. जहां पर पुलिस ने उसके सिर में चोट देखकर मेडिकल कराने के लिए उसे चिट्ठी पकड़ा दी. उधर जब दूसरे पक्ष को इस बात की जानकारी लगी तो उसने भी मेडिकल कराने और एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक अलग ही तरीका निकाला.
पढ़ें-होशियारी पड़ी भारी! शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी, पुलिस ने थाने में बुलवाया 'कुकड़ू कू'