उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब, तीन आरोपी मौके से हो गए फरार - लक्सर में कच्ची शराब सहित भट्टी और उपकरण बरामद

raw liquor recovered in laksar खानपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अहियापुर गांव में छापेमारी करके कच्ची शराब सहित कच्ची शराब बनाने की भट्टी और उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 7:48 PM IST

लक्सर:खानपुर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखा है. दरअसल अहियापुर गांव में नशे के खिलाफ छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान कच्ची शराब सहित कच्ची शराब बनाने की भट्टी और उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

गौशाला के अंदर कच्ची शराब बना रहे थे आरोपी:खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अहियापुर गांव में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई है. तीन आरोपियों द्वारा अपनी ही गौशाला के अंदर कच्ची शराब बनाने को अंजाम दिया जा रहा था, जो पुलिस को आता देख फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब सहित भट्टी उपकरण बरामद किए हैं. फरार आरोपी तेजपाल और अर्जुन की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Tiger की सबसे बड़ी खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली तक फैला था Wildlife trafficking का जाल

डेरा गांव से आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की थी बरामद: शराब का काला कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है. अभी कुछ दिन पहले लक्सर के डेरा गांव में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 60 लीटर कच्ची शराब समेत एक आरोपी को पकड़ा गया था. उससे पहले लक्सर के भोगपुर क्षेत्र में मुर्गी फार्म की आड़ में अवैध कच्ची शराब का धंधा चल रहा था. जिसमें आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब और शराब बनाने के उपकरण समेत कच्चा लहान नष्ट किया था.

ये भी पढ़ें:एम्स ऋषिकेश परिसर में डॉक्टर के फ्लैट से लाखों की चोरी, हाई सिक्योरिटी पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details