उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने कार में लगाई आग - roorkee latest news

roorkee road accident रुड़की में सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने एक कार को आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

roorkee
सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत

By

Published : Jul 23, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:41 PM IST

सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार बाईपास हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. जिसके बाद अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी. जिसके बाद हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. पुलिस ने कांवड़ियों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. घायल कांवड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव के पास हरिद्वार बाईपास हाईवे पर दिल्ली की ओर से कुछ कांवड़िये बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं हाईवे से गुजर रहे अन्य कांवड़िये हादसा होते ही गुस्से में आ गए, गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी.जिसके बाद जाम लगाने और कार में आग लगाने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत
पढ़ें- भारी बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, फाटा में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कांवड़िये की मौत

जिसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया हादसे में 26 वर्षीय मनोज पुत्र मेवाराम, निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना, 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंति नंदन, निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया प्रदीप पुत्र बंशीलाल, निवासी यात्रा बिहारी कनागल, थाना एडामोला आगरा की इलाज के दौरान मौत हुई. मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details