हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल सख्त रवैया अपना रहे हैं. नए साल में कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर के 14 मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि, 47 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है. जिसे आदतन अपराधियों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत इन पर हुई कार्रवाई: हरिद्वार जिले में कई अपराधियों और गैंगस्टरों पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक, कोतवाली नगर हरिद्वार में गैंग लीडर दीपक उर्फ गंजा (लूट/डकैती), कोतवाली ज्वालापुर में गैंग लीडर राव जकीउल्लाह (वाहन चोर), कोतवाली रानीपुर से गैंग लीडर विशाल उर्फ फुकरा (चोरी/नकबजनी), कोतवाली रुड़की से गैंग लीडर शहजाद (नकबजनी), कोतवाली गंगनहर से गैंग लीडर अमन (वाहन चोर), कोतवाली लक्सर से गैंग लीडर शाह आलम उर्फ भूरा (नशा तस्करी/चोरी) के गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा कोतवाली मंगलौर से गैंग लीडर विनीत (लूट), थाना भगवानपुर से गैंग लीडर अभिषेक (वाहन चोरी), थाना श्यामपुर से गैंग लीडर हुकुम सिंह (चोरी), थाना बहादराबाद से गैंग लीडर कुर्बान (लूट/चोरी), थाना कनखल से गैंग लीडर कुशवाह (अवैध कब्जा), थाना सिडकुल से गैंग लीडर विशाल (चोरी), थाना झबरेड़ा से गैंग लीडर विशाल (वाहन चोरी) और थाना बुग्गावाला से गैंग लीडर जाविद (पशु चोरी) आदि लोगों की ओर से संचालित गैंगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें 14 गैंगों में से 45 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
गुंडा एक्ट में कार्रवाई: गुंडा एक्ट के तहत हरिद्वार जिले में 47 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें कोतवाली नगर हरिद्वार से 5 शराब तस्कर, कोतवाली ज्वालापुर से 2 शराब माफिया/सटोरी, कोतवाली रानीपुर से 2 शराब तस्कर, कोतवाली रुड़की से 3 चोर/शराब तस्कर, कोतवाली लक्सर से 5 नशा तस्कर, कोतवाली मंगलौर से 2 शराब तस्कर शामिल हैं.
इसके अलावा थाना कनखल से 3 शराब तस्कर, थाना सिडकुल से 2 वाहन चोर, थाना बहादराबाद से 5 वाहन चोर, थाना कलियर से 4 पशु तस्कर, थाना पथरी से 4 शराब तस्कर, थाना खानपुर से 2 शराब तस्कर, थाना झबरेड़ा से मारपीट के आदतन 2, थाना भगवानपुर से 5 शराब तस्कर/वाहन चोर और थाना बुग्गावाला से 1 चोर शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून के फर्जी रजिस्ट्री मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति होगी जब्त