रुड़की: एक युवती रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची, जहां युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसकी एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती थी, जिसके बाद एक दूसरे को मैसेज भेजकर बातें होने लगी. पुलिस को युवती ने बताया कि अब युवक उससे शारीरिक संबंध बनाने की जिद पर अड़ा हुआ है और होटल में आने की जिद कर रहा है. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया.
फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में बुलाने लगा युवक - फेसबुक
roorkee crime news हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवती ने युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. युवती का कहना है कि दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद युवक जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में बुलाने लगा.
बता दें कि बीते दिन सिविल लाइन कोतवाली पहुंची एक युवती ने एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि वह एक शोरूम में कार्य करती है. युवती ने बताया कि करीब दो माह पहले उसकी फेसबुक आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. जिसके बाद उसकी युवक से बातें होने लगी. युवती ने बताया कि सप्ताह भर पहले तक तो युवक उससे सही से बातें करता रहा.
पढ़ें-हरिद्वार में दस साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश
युवती का आरोप है कि एक सप्ताह से युवक उसके साथ गलत तरीके से पेश आ रहा है. युवती का कहना है कि युवक उसे होटल में बुलाने की जिद कर रहा है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद कर रहा है. वहीं इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है.