रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में कार मिस्त्री के गैराज में खड़ी स्कॉर्पियो कार को सेंट्रो में सवार होकर आए चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वहीं स्कॉर्पियो के मालिक और गैराज स्वामी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
चोरों ने गैराज में खड़ी स्कॉर्पियो पर किया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस - चोरी
roorkee crime news रुड़की में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन चोर गैराज में खड़ी स्कॉर्पियो कार को लेकर फरार हो गए. वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक राव अजमत अली पुत्र निसार अहमद निवासी पनियाला चंदापुर ने अपनी स्कॉर्पियो वाहन खराब होने पर ठीक कराने के लिए गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड पर अब्दुल मलिक मोटर्स के गैराज में खड़ी कर दी थी. जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने स्कॉर्पियो को चोरी कर लिया गया. गैराज से स्कॉर्पियो चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस और पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर दी गई. वहीं गैराज के मालिक ने भी गंगनहर कोतवाली में स्कॉर्पियो चोरी होने की सूचना दी है.
पढ़ें-चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी कार लेकर फुर्र हुआ चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद
स्कॉर्पियो स्वामी राव अजमत अली ने बताया कि मैकेनिक के गैराज से उनकी कार चोरी हुई है और वाहन चोरी का वीडियो उनके पास है. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कहा कि कुछ लोग एक सेंट्रो कार में सवार होकर आए और स्कॉर्पियो को चोरी कर फरार हो गए. कार स्वामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना पुलिस से उन्हें सूचना मिली है कि उनकी स्कॉर्पियो वहां सड़क पर जली हुई खड़ी थी. जिसे वह गंगोह थाने में लेकर आ गए. जिसके चेचिस नम्बर से उन्हें उनकी जानकारी मिली और उनके द्वारा सूचना दी गई. हालांकि रुड़की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.