लक्सर: भोगपुर गांव के जंगल में ट्यूबवेल पर कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा है. आबकारी की टीम ने मौके से तैयार की गई बीस लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं. मौके पर 800 लीटर लहन भी बरामद हुई जिसे नष्ट कर दिया गया है. कच्ची शराब बनाते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया है.
ट्यूबवेल पर चल रही थी कच्ची शराब की भट्ठी: जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा इन दिनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धर पकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है. पथरी नदी व गंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाये गये कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है.
मुर्गी फार्म की आड़ में भी चल रहा था शराब का धंधा: 12 अगस्त को भोगपुर क्षेत्र में भी छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब की अवैध फैक्ट्री को पकड़ा गया था. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि भोगपुर गांव के जंगल में ट्यूबवेल पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार चलने की जानकारी मिली थी. इस पर आबकारी इंस्पेक्टर मनोहर पटियाल की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने ट्यूबवेल पर छापेमारी की. यहां चल रही शराब की भट्ठी को पकड़ लिया. मौके से तैयार की गई बीस लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद करते हुए 800 लीटर से अधिक शराब बनाने के लिए तैयार की गयी लहन नष्ट की गई है.
कच्ची शराब बनाने वाला एक शख्स गिरफ्तार: मौके से एक व्यक्ति रविकांत को शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. वहीं आरोपी के खिलाफ समुचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 10 कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी
ये भी पढ़ें:रायवाला पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, 22 पेटी अंग्रेजी और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद