उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुपरवाइजर ने पैसा नहीं दिया तो पार्षद ने कर दी पिटाई, हॉस्पिटल में भर्ती - Councilor beat up supervisor

बैरागी कैंप (Haridwar Bairagi Camp) क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर ने पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Haridwar
हरिद्वार कनखल थाना

By

Published : May 2, 2022, 8:48 AM IST

हरिद्वार:बैरागी कैंप (Haridwar Bairagi Camp) क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के साथ क्षेत्रीय पार्षद द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में सुपरवाइजर को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. कनखल थाना पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

औरंगाबाद निवासी आयुष चौहान एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपाइजर के पद पर कार्यरत है. बीते कुछ दिनों से वह बैरागी कैंप क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य देख रहा था. आरोप है कि रविवार की शाम भी वह मौके पर सड़क का निर्माण कार्य करा रहा था. ‌इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद सचिन अग्रवाल मौके पर पहुंचे और सुपाइजर का आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षद सड़क बनाने के नाम पर कमीशन मांग रहा था. सुपरवाइजर द्वारा मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया.

पढ़ें-हरिद्वार में पैसों के विवाद में चले लात घूंसे, देखें सीसीटीवी में कैद वीडियो

इस दौरान पार्षद ने कुछ युवाओं को भी मौके पर बुला लिया. सुपरवाइजर ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़‌ लिया और मारपीट ‌कर डाली. घायल सुपरवाइजर के सिर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-हरिद्वार में पतंग को लेकर विवाद, दो पक्षों में हुई मारपीट, देखें वीडियो

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान का कहना है कि पीड़ित की ओर से शिकायत आई है. पार्षद की पहले भी कई बार शिकायतें आ चुकी हैं, जो क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ मिलकर गुंडागर्दी करता है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details