हरिद्वार:उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र सप्तऋषि की उपेक्षा किए जाने से पार्षद ने कड़ी नाराजगी जताई है. पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा है कि कुंभ मेला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्य सप्तऋषि में शुरू नहीं कराए गए हैं. क्षेत्र की उपेक्षा से आहत पार्षद ने कुंभ मेला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.
भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि सप्तऋषि पौराणिक क्षेत्र है. यहां के लोगों को कुंभ मेले से क्षेत्र के विकास होने की आस थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. घाट और बांधों का बजट पास होने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक भी दूर-दूर तक कोई काम शुरू नहीं किया गया. सड़कों पर भी केवल पेच वर्क करने का कार्य किया जा रहा था. जिस पर कड़ी नाराजगी स्थानीय लोगों ने जताई है.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मठ, मंदिर, आश्रम सबसे अधिक हैं. संत बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी ऐसा बर्ताव किया जाना बहुत ही निंदनीय है.