हरिद्वार: चुनाव के दौरान हरिद्वार में अवैध शराब घरों में रखे जाने की खबरों ने जोर पकड़ रखा है. खड़खड़ी क्षेत्र में शुक्रवार दिनभर शराब पाए जाने की खबरों को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने-सामने रहे. जिसके बाद शाम होते-होते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. खड़खड़ी क्षेत्र में देर रात भाजपा समर्थकों ने एकत्र होकर एक मकान में शराब होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थक भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और नारेबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित जगह पर तलाशी ली पर कुछ बरामद नहीं हुआ.
हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी में है टक्कर: हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस की टक्कर देखने को मिल रही है. हरिद्वार से जहां भाजपा से चार बार के विधायक मदन कौशिक पांचवीं बार चुनावी ताल ठोकने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने मैदान में संत समाज के एक बड़े चेहरे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पर अपना दांव लगाया है. इससे पहले के चुनाव कई कारणों से एक तरफा ही रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस ने हरिद्वार विधानसभा सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है.
BJP कार्यकर्ताओं का पुलिस पर आरोप: बता दें कि, शुक्रवार देर रात उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि जिस मकान में शराब होने की शिकायत उनके द्वारा की गई थी, वहां पुलिस उन्हें अपने साथ नहीं ले गई और पुलिस ने जाकर शराब को गायब करा दिया.