लक्सर:प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. वहीं, भारी बारिश को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है. बारिश की वजह से किसान गेहूं की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. जहां किसान चार हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बुवाई करते हैं, वहीं बारिश से दो हजार हेक्टेयर की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं.
गन्ने की कटाई करने के बाद किसानों को गेहूं की फसल की बुवाई होती है. दो दिनों से हो रही बारिश के चलते किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है. वहीं, बारिश से खेतों में पानी भर गया है.