उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश महामंत्री ने दिया इस्तीफा, बीजेपी का थामेंगे दामन - कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रमोद खारी कल भाजपा की सदस्यता लेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.

congress state general secretary Pramod Khari
पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका

By

Published : Sep 21, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:27 PM IST

हरिद्वार:पंचायत चुनाव(Haridwar Panchayat Election) से पहले कांग्रेस से नेताओं का पलायन लगातार जारी है. बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी(congress state general secretary Pramod Khari) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद प्रमोद खारी ने अपने इस्तीफे की वजह बताई. उन्होंने बताया पार्टी में अपमानित होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है.

प्रमोद खारी ने कहा कांग्रेस में मनमानी चल रही है. केवल चापलूसी करने वाले को ही तवज्जो दी जा रही है. प्रमोद खारी ने हरीश रावत सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा है. प्रमोद खारी ने कहा ये नेता केवल परिवारवाद को ही बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस में अगर किसी को शिकायत करना चाहे तो कोई समय नहीं देता. यही हाल उत्तराखंड राज्य में भी है. जिसके कारण वे और उनके जैसे कई कार्यकर्ता त्रस्त हैं. यही उनके इस्तीफे की भी वजह है.

पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका
पढे़ं- भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

प्रमोद खारी ने मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगते हुए कहा कि उनके पास कार्यकर्ताओं की बात सुनने तक का समय नहीं है. प्रमोद खारी ने अपनी अगली योजना के सवाल पर बोलते हुए कहा वे कांग्रेस से त्रस्त आकर लक्सर में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details