उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ के नोटिफिकेशन को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने किया व्यापारियों का समर्थन

कुंभ का नोटिफिकेशन जारी न होने से नाराज व्यापारियों ने मकर संक्रांति के स्नान पर शाही यात्रा निकाली थी. इसके बाद यात्रा में शामिल व्यापारियों पर हरिद्वार कोतवाली में बिना अनुमति के रैली निकालने पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सेवा दल व्यापारियों के साथ आया है.

haridwar congress sewa dal
व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल.

By

Published : Jan 18, 2021, 2:57 PM IST

हरिद्वार: 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ का नोटिफिकेशन जारी ना होने से नाराज व्यापारियों ने शाही यात्रा निकाल कर स्नान किया था. इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने व्यापारियों पर बिना अनुमति के रैली निकालने पर मुकदमे दर्ज कर दिए थे. इससे नाराज कांग्रेस सेवा दल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.

व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल.
आपको बताते चलें कि पिछले वर्षों में कुंभ का नोटिफिकेशन 1 जनवरी से जारी किया जाता रहा है. इस बार अभी तक प्रदेश सरकार ने कुंभ का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इसे लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में रोष व्याप्त है. आक्रोशित व्यापारियों ने मकर संक्रांति के स्नान पर शाही यात्रा निकाली थी. यात्रा में शामिल व्यापारियों पर हरिद्वार कोतवाली में बिना अनुमति के रैली निकालने के मुकदमे दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें-छाने लगा होली का सुरूर, कुमाऊं की बैठक होली शुरू

व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज होने से नाराज कांग्रेस सेवा दल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियों ने कुंभ के नोटिफिकेशन की मांग करके कोई गलत मांग नहीं की है. अगर हरिद्वार का व्यापारी देश विदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ में आने का निमंत्रण देना चाहते हैं तो इसमें क्या गलत है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 30 दिन के अंदर मुकदमे वापस नहीं होते तो वे कोतवाली हरिद्वार का घेराव करेंगे उसके बाद देहरादून के गांधी पार्क में धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details