उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, मिशन 2022 को लेकर तैयारियां तेज

आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी को लेकर रुड़की में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

roorkee congress party news
roorkee congress party news

By

Published : Jan 24, 2021, 9:29 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन स्थित डाक बंगले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तकरार भी देखने को मिली. कार्यक्रम में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव और सहयोग मांगा गया और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की गई.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके लिए सभी जगह पर जिला प्रभारी से लेकर विधानसभा प्रभारी तक बनाए गए हैं. जिनसे परिचय के लिए कांग्रेस द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव संजय पालीवाल के द्वारा की गई. संजय पालीवाल से जब पार्टी की गुटबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बारे में कहा की हरीश रावत को अगर कुछ बात कहनी है तो वह हाई कमान से कह सकते हैं. बार-बार मीडिया में बयान देने से कार्यकर्ता भ्रमित होते हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 में जी जान से जुटने का आह्वान किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details