उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत, प्रत्याशी नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे दावेदार

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेताओं ने बगावत कर दी है. यहां के कांग्रेस नेताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग की है. कांग्रेस नेता महेश राणा ने कांग्रेस हाईकमान से प्रत्याशी नहीं बदलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने रानीपुर सीट पर राजबीर चौहान को टिकट दिया है.

Congress in revolt
बगावत में कांग्रेस

By

Published : Jan 24, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:19 AM IST

हरिद्वारः विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कांग्रेस द्वारा रानीपुर विधानसभा सीट से राजबीर चौहान को टिकट देने के बाद अन्य दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है. दावेदारों ने कांग्रेस हाईकमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की है. साथ ही प्रत्याशी न बदलने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राजबीर चौहान को टिकट दिया है. राजबीर को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस में असंतोष की लहर उठ रही है. रानीपुर सीट से टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस नेता महेश राणा ने बगावती तेवर दिखाते हुए राजबीर चौहान के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि राजबीर चौहान की जगह पर किसी अन्य दावेदार को कांग्रेस टिकट देती है तो वह कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे. लेकिन ऐसा न होने पर वह राजबीर चौहान के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत

इसके अलावा रानीपुर विधानसभा सीट से अन्य दावेदार संजीव चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी करते हुए अपनी मंशा जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान से रानीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान को बदले जाने की मांग की है. साथ ही न बदलने पर अन्य विकल्प तलाशने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर कांग्रेस में बगावतः टिकट नहीं मिलने से नाराज सुनीता, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस द्वारा रानीपुर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार राजबीर चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है और न ही कोई नाराज है. जिन लोगों द्वारा पार्टी से टिकट मांगा गया था, वह सभी उनके संपर्क में हैं और सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details