हरिद्वार: कांग्रेस के दलित नेता और शहर महासचिव संदीप गौड़ इन दिनों गंभीर बीमारी के साथ-साथ आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश संगठन और पार्टी पदाधिकारी पर उनका सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले संदीप ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है.
संदीप गौड़ ने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. हरीश रावत सरकार में पशु पालन कल्याण बोर्ड में सदस्य सहित विभिन्न पार्टी पदों रहे हैं. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दिया है. वे पिछले एक साल से न्यूरो संबंधी रोग से जूझ रहे हैं. कामकाज करने में असमर्थ होने के कारण वे अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं.
हरीश रावत की अनदेखी से आहत हुए संदीप गौड़. ये भी पढ़ें:खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार
संदीप गौड़ ने बताया कि उन्हें न्यूरो संबंधी बीमारी है, जो आयुष्मान कार्ड के दायरे से बाहर है. जिसके चलते उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. इलाज के लिए उन्होंने पार्टी संगठन व पदाधिकारियेां से गुहार लगायी है, लेकिन प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल, राव आफाक अली, राजीव चौधरी और वरुण बालियान ही उनसे मिलने आए और मदद भी की. अन्य कोई पदाधिकारी न तो मिलने आया और ना ही मदद ही की.
उन्होंने कहा हरीश रावत का उन्होंने प्रत्येक परिस्थितियों में साथ दिया, लेकिन हरीश रावत ने भी अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली. संदीप गौड़ हरीश रावत द्वारा अनदेखी किए जाने से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि हरीश रावत उनकी सुध लेंगे, लेकिन उन्होंने भी अब तक कोई सुध नहीं ली.
संदीप गौड़ ने कहा वे गरीब दलित परिवार से हैं. उनके परिवार में दो पुत्री और एक पुत्र हैं. बीमारी के कारण उत्पन्न हुई लाचारी के चलते उनकी माता दर्शन देवी घरों में कामकाज कर पूरे परिवार का खर्च चला रही हैं.