रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलौर विधानसभा के टिकोला गांव पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा उत्तराखंड और केंद्र में डबल इंजन की सरकार बताने वाले लोग आज हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहे हैं. मंहगाई चरम पर है और युवा आज रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं.