हरिद्वारः दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को जबरन हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया. कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है, केंद्र सरकार एक तरफ बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है? तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के शांतिपूर्वक चल रहे अनशन को दिल्ली पुलिस के सहारे बलपूर्वक हटाया जाता है.
कांग्रेस का तीखा हमलाःहरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवान शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक जबरन हटाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसको मिटा दिया जाता है.
बृजभूषण पर पॉस्को जैसे मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पहलवानों को जबरन हटा रही है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो बेटियां देश के लिए पदक जीत कर ला रही हैं, उन बेटियों को जेल भेजा जा रहा है. कांग्रेस केंद्र सरकार के इस कृत्य के लिए जन आंदोलन चलाएगी.