उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस 28 दिसंबर को निकालेगी 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' रैली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के आह्वान पर 28 दिसंबर को पार्टी देहरादून में रैली निकालने जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 25, 2019, 8:14 PM IST

हरिद्वार: कांग्रेस के 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए. प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है. उनका मानना है कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार देश के सांप्रदायिक सौगात और आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम कर रही है. इसीलिए 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देहरादून में रैली का आयोजन किया जाएगा.

तैयारियों को लेकर जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस.

इस मौके पर प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए था कि जो देश के सामने चुनौतियां है उस पर कार्य करती. आज देश में आर्थिक मंदी तेजी से बढ़ रही है. उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है. देश में महंगाई बढ़ रही है. किसान आत्महत्या कर रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंडः अटल जी की 95वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, श्रीनगर से जुड़ी हैं कई यादें

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश के भाईचारे को समाप्त कर रही है. देश में नारा हुआ करता था 'हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई'. आज इस नारे के विपरीत केंद्र सरकार आचरण कर रही है. केंद्र सरकार देश के लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है. संविधान को पैरों तले कुचल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details