रुड़की:कॉलेज ऑफ इंजीनियर्स (COER) का आज 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कॉलेज के 732 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शिरकत की.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति समाज का पथ प्रदर्शक होता है. उसे अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी चिंतित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग हमारे समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश का भविष्य है.