हरिद्वार: लालढांग के मोहल्लापुरी गांव में डायरिया फैलने से कई गांव के लोग बीमार हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उनके क्लीनिक को सील कर दिया है.
मोहल्ला पुरी गांव के कई लोग पिछले कई दिनों से उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित हैं. आए दिन गांव में कोई न कोई बीमार होता रहता है. हालात ऐसे बन गए कि गांव के कुछ परिवारों को छोड़कर प्रत्येक परिवार का कोई न कोई सदस्य अस्पतालों में भर्ती है. डायरिया के कारण ही गांव के इंदर सिंह की मौत भी हो गई. गांव में डायरिया फैलने की खबर मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से हालचाल जानने के साथ ही खुद घर-घर जाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर दवाई उपलब्ध कराई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि सुदूर क्षेत्र होने के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. हालांकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है. फिलहाल गांव में कई लोग उल्टी दस्त से ग्रसित हैं. उन्हें दवाई उपलब्ध करा दी गई है. जिनकी हालत ज्यादा खराब दिखाई दे रही है, उन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां उनका इलाज कराया जाएगा.