उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर CM धामी ने साधी चुप्पी, कहा- जानकारी नहीं है - गोडसे देशभक्त वाले बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुप्पी साधी है. सीएम धामी ने सवाल को टालते हुए कहा कि उनके जानकारी में बयान नहीं है. सीएम धामी ने रुड़की में जिला कार्यालय का शिलान्यास किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 9:49 PM IST

त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर CM धामी ने साधी चुप्पी

रुड़की:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार के रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के जिला कार्यालय का पूजा पाठ करके शिलान्यास किया. भाजपा का ये नया जिला कार्यालय 9 महीने में बनकर तैयार होगा. इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाले बयान सीएम धामी ने चुप्पी साधी. उन्होंने 'बयान संज्ञान में नहीं है' कहकर बात को टाल दिया.

गुरुवार को सीएम धामी ने रुड़की में भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. भाजपा ने भारत के गौरव को बढ़ाने का काम किया है. भाजपा संगठन में नेता नहीं बल्कि विचारधारा बड़ी होती है. भाजपा पूरी दुनिया का सबसे बड़ा दल बन चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में राष्ट्र निर्माण और देश पहले स्थान पर रहा है. भारत में भाजपा का लगातार विस्तार हो रहा है, इसका कारण पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

सीएम धामी ने साधी चुप्पी:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर सीएम धामी ने चुप्पी साधी. सीएम धामी ने कहा कि उनके (त्रिवेंद्र सिंह रावत) बयान की जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि यूपी के बरेली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि गोडसे ने गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है. जहां तक मैंने गोडसे को जाना व पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधीजी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त

Last Updated : Jun 8, 2023, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details