हरिद्वार: पुलिस के लाख दावों के बावजूद हरिद्वार में टप्पेबाजी की घटनाएं (Haridwar Chain snatching incident) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से दो युवक सम्मोहित कर सोने की चेन ले उड़े (Chain snatching incident from elderly woman). पुलिस ने कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में पुलिस से लिखित में कोई शिकायत नहीं की है.
बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर सोने की चेन ले उड़े टप्पेबाज, पुलिस के हाथ खाली - Chain snatching incident from elderly woman
उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से दो युवक सम्मोहित कर सोने की चेन ले उड़े (Chain snatching incident from elderly woman). पुलिस ने कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. इससे पहले भी हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र (North Haridwar Zone) की रहने वाले एक बुजुर्ग महिला गैस एजेंसी पर किसी कार्य से गई थी. रास्ते में उसे दो युवक मिले. युवकों ने बुजुर्ग महिला को अपनी बात में उलझा लिया. जिसके बाद महिला ने खुद ही गले से उतारकर सोने की चेन उन्हें सौंप दी. चेन मिलने के बाद दोनों युवक फरार होने में कामयाब रहे. कुछ देर बाद बुजुर्ग महिला जब वापस लौटी तब उसे चेन गले में ना होने का अहसास हुआ.
पढ़े-राह चलती महिला से फोन छीनकर मौके से फरार हुए बाइक सवार, घटना CCTV में कैद
महिला ने अपने परिजन को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया, जिसके बाद परिजन आनन फानन में खड़खड़ी चौकी पहुंचे. बुजुर्ग महिला को साथ लेकर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खंगाला, लेकिन युवकों का अता पता नहीं चल सका. सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के चेहरे कैद हुए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाईं ने बताया कि युवकों की तलाश कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने अभी लिखित शिकायत नहीं की है.