उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला से चेन लूटकर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस - chain-snatching-incident-at-roorkee

रुड़की के गोल चौराहे के पास हुए चेन स्नेचिंग की घटना की पुलिस जांच कर रही है. महिला ने अपने ही देवरों पर चेन स्नेचिंग का आरोप लगाया है.

महिला से चेन लूटकर फरार हुए चोर
महिला से चेन लूटकर फरार हुए चोर

By

Published : Jun 22, 2021, 11:49 AM IST

रुड़की: गोल चौराहे के पास हुए चेन स्नेचिंग की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार दो बदमाशों को साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी पर पति के साथ जा रही एक महिला से चेन खींच कर फरार हो गया.

यह है पूरा मामला

घटना सोमवार शाम की है, जब ढंढेरा निवासी रिफाकत अली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गोल चौराहे के पास पहुंचे तो मोड़ होने के कारण उन्होंने अपनी स्कूटी की रफ्तार कम कर दी. स्कूटी की रफ्तार कम होते ही बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए. कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश किसी के हाथ नहीं आए. घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.

महिला से चेन लूटकर फरार हुए चोर.

पढ़ें: इन परिवारों के खून में है देशप्रेम, सैन्य अफसर बन पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभा रहे परंपरा

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है कि उसके देवरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details