उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, ससुरालियों ने किया प्रताड़ित, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा - लक्सर में विवाहिता के साथ मारपीट

लक्सर में विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसके शौहर समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि महिला का शौहर निकाह के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. ये भी आरोप है कि उसका पति उसे मायके छोड़कर चलता बना.

Case registered Against Husband
मारपीट कर विवाहिता को मायके छोड़ गया शौहर

By

Published : May 14, 2023, 6:55 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने शौहर समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके शौहर समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव की एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें महिला ने बताया कि चार साल पहले उसका निकाह पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर बुड्ढाहेडी गांव निवासी रिजवान के साथ हुई थी. निकाह के बाद उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका शौहर रिजवान, सास मुनीबा, जेठ ईनाम और जेठानी नजमा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःयुवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

वहीं, लोक लाज के चलते वो सब कुछ बर्दाश्त करती चली आई. पीड़िता का आरोप है कि बीती 6 मई को आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसका शौहर उसे उसके मायके छोड़ कर चला गया. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विवाहिता के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता की पीड़िता की तहरीर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details