लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने शौहर समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके शौहर समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव की एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें महिला ने बताया कि चार साल पहले उसका निकाह पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर बुड्ढाहेडी गांव निवासी रिजवान के साथ हुई थी. निकाह के बाद उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका शौहर रिजवान, सास मुनीबा, जेठ ईनाम और जेठानी नजमा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःयुवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज