उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 लाख का शटरिंग का सामान किराए पर लेकर हड़पा, कोर्ट की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज - हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ (Criminal incidents increased in Haridwar) आई हुई है. एक मामले में लापरवाही बरतना पुलिस को भारी पड़ा है. अब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. दूसरे मामले में वाहन में आग लगाने का मुकदमा दर्ज हुआ है.

Haridwar News
हरिद्वार समाचार

By

Published : Jan 10, 2023, 6:49 AM IST

हरिद्वार: लाखों रुपये का शटरिंग का सामान किराये पर लेकर हड़पने का मामला सामने आया है. रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं भील वर्कर्स हॉस्टल में खड़ी एक बाइक में आग लगाने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

शटरिंग का सामान लेकर नहीं लौटाया: कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष सैनी निवासी विवेक विहार कालोनी ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में स्वास्तिक एंटरप्राइजेज के नाम से शटरिंग के सामान की दुकान है. राजीव निवासी टी इस्टेट, बंजारेवाला देहरादून रोशन उर्फ शाहिद और राजीव ने बीते वर्ष नौ सितंबर को बैंक का चेक व अन्य दस्तावेज देकर शटरिंग का सामान किराये पर ले लिया. 250 जैक, प्लेट आदि किराये पर लीं. करीब सात लाख रुपये की कीमत का सामान लेने के बाद कंस्ट्रक्शन साइट जामनपुर सेलाकुई ले गए.

आरोप है कि काफी समय तक सामान वापस न आने पर जब शाहिद से संपर्क किया तो उसने धमकी दी. इसके बाद फोन बंद कर लिया. पुलिस में शिकायत देने पर भी कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. जिसके बाद कोर्ट से मिली कड़ी फटकार के बाद रानीपुर पुलिस हरकत में आई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के होटल कारोबारी को पीटकर किया था अधमरा, 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

वाहन में आग लगाने का मुकदमा दर्ज: वहीं रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वर्कर्स हॉस्टल भेल में खड़ी गाड़ी में आग लगा दी गई. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार्तिक निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि सात जनवरी को वह किसी काम से अपने परिचित मो. जावेद से मिलने वर्कर्स हॉस्टल भेल सेक्टर तीन गया था. जहां वर्कर्स हॉस्टल के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. आशीष, शेखर निवासी विष्णु लोक कालोनी ने गाड़ी में आग लगा दी. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र ‌सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details