उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवकों ने नाबालिग को डरा धमका कर की छेड़छाड़, पीड़िता की मां ने कराया मुकदमा दर्ज - सिडकुल थाना

हरिद्वार में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पीड़िता की मां ने दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि मोहल्ले के दो युवक उसकी बेटी के साथ काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं.

minor molestation case
नाबालिग से छेड़छाड़

By

Published : May 15, 2022, 10:23 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को अपनी बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर तहरीर दी. महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ क्षेत्र के कुछ मनचले आये दिन छेड़छाड़ करते हैं. अब युवकों ने उनकी बात न मानने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस ने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया कि कुछ युवक उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हैं. अब युवक उनकी बात न माने पर उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि सिडकुल पुलिस और एसएसपी को मामले में पहले भी लिखित शिकायत दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के दो युवक गंगा में बने टापू पर फंसे, जल पुलिस ने बचाई जान

थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह, निवासी खानपुर माधोपुर टीमला, थाना मंडावर और सौरभ, निवासी कामगारपुर, थाना भागूवाला, जिला बिजनौर हाल निवासी सिडकुल के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details