हरिद्वारःरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था. पीड़िता ने बताया है कि एक साल पहले उसकी वसीम से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि वसीम ने 8 जुलाई 2020 को अपने जन्मदिन पर उसे घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: जहरीला पदार्थ खाने से दो लोगों की मौत
पीड़िता ने ये भी बताया है कि मामले में वो पुलिस में शिकायत करने गई, लेकिन युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शिकायत करने से मना कर दिया. आरोप है कि शादी का झांसा देने के बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया, लेकिन अब आरोपी उससे शादी करने से इनकार कर रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि अब वसीम की शादी कहीं और तय हो गई है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता पौड़ी जिले की रहने वाली है, जो एक कंपनी में नौकरी कर रही है. युवती की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंःदहेज की बली चढ़ी विवाहिता: पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
वहीं, मामले में कोतवाल कुंदन सिंह राणा का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी हरिद्वार जेल में तैनात है. मामले में बारीकी से जांच की जा रही है.