उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बाग स्वामी ने बिना अनुमति काट डाले आम के 21 हरे पेड़, मुकदमा दर्ज - हरिद्वार समाचार

हरिद्वार में एक बाग स्वामी ने 21 हरे आम के पेड़ काट डाले. बाग स्वामी को सिर्फ 13 सूखे पेड़ काटने की अनुमति मिली थी. उद्यान विभाग ने इस शख्स के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

mango orchard
हरिद्वार समाचार

By

Published : Nov 25, 2022, 7:11 AM IST

हरिद्वार: प्रदेश की हरियाली को बचाने के लिए सरकार द्वारा हरे भरे पेड़ों के कटान पर अंकुश लगाया हुआ है. फिर भी कुछ लोग हरे पेड़ों पर आरियां चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. कनखल के गांव जियापोता में 13 सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति की आड़ में 34 पेड़ काट लेने के मामले में बाग स्वामी के खिलाफ उद्यान विभाग ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

उद्यान विभाग के सचल दल बहादराबाद के कार्यालय प्रभारी मासूम अली ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जियोपोता में आम के बाग के स्वामी ने 13 सूखे आम के वृक्षों के पातन की अनुमति ली थी. विभाग द्वारा अनुमति दिए जाने के समय हिदायत दी गई थी कि इन सूखे पेड़ों के अलावा किसी भी पेड़ को नहीं काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

आरोप है कि बुधवार को जब उन्होंने बाग का औचक निरीक्षण किया तब सामने आया कि पातन की आड़ में आम के 34 पेड़ काटे गए हैं. आरोप है कि 21 हरे भरे पेड़ बिना अनुमति के काटे गए हैं. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details