रुड़की: देहात क्षेत्र के नौबतपुर मुलेवाला गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक कार बस स्टॉप में जा घुसी. गनीमत यह रही जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बस स्टॉप के कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था. इस दुर्घटना में कार ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. ग्रामीणों ने घायल को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बस स्टॉप में जा घुसी कार, बाल-बाल बचा चालक
बुधवार सुबह इकबालपुर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नौबतपुर मुलेवाला गांव के बस स्टॉप में जा घुसी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि टूटी सड़क पर धूल की वजह से कार चालक को साफ न दिखाई देने के कारण कार अनियंत्रित होकर बस स्टॉप में जा घुसी.
बता दें कि बुधवार सुबह इकबालपुर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नौबतपुर मुलेवाला गांव के बस स्टॉप में जा घुसी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि टूटी सड़क पर धूल की वजह से कार चालक को साफ न दिखाई देने के कारण कार अनियंत्रित होकर बस स्टॉप में जा घुसी और कमरे की छत भर-भराकर कार के ऊपर गिर गई.
वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने हादसे का शिकार हुए कार चालक को बमुश्किल कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना इकबालपुर चौकी पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक, ये कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी टूटी हुई सड़क के कारण कई लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है.