हल्द्वानीःपहाडों में भले ही चटख धूप खिली हो, लेकिन बर्फीली हवाओं और कोहरे ने तराई भाबर का तापमान गिरा दिया है. हल्द्वानी का तापमान न्यूनतम 7 डिग्री तक आ गया है, जबकि दिन का तापमान 15 डिग्री के बीच तक पहुंच रहा है. कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि विजिबिलिटी दिन में भी बहुत कम हो गई है. जिससे वाहनों को लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
हल्द्वानी नगर निगम ने शीतलहर के मद्देनजर (Cold wave in Uttarakhand) शहर में 21 जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजाम किया है. नगर निगम की सबसे अच्छी पहल तो ये है कि रैन बसेरों में भी रुकने वाले लोगों के लिए हीटर का इंतजाम किया गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की पहल पर हल्द्वानी के 4 रैन बसेरों में 10 हीटर लगाए गए हैं.
देहरादून में अधिकारी गरीबों को बांटेंगे कंबलःदेहरादून मेंबढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर डीएम सोनिका सिंह ने संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि कोई व्यक्ति सड़क या खुली स्थान पर है तो उसे रैन बसेरों में ठहराया जाए. साथ ही बचाव के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इस कार्य को गंभीरता से लें.