हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के कनखल पहुंचे. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने स्नूकर का उद्घाटन किया. वहीं वो अपने को स्नूकर खेलने से नहीं रोक सके और उन्होंने स्नूकर खेलकर उसका आनंद लिया.
अपनी खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाने वाले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्नूकर गेम खेलकर उसका उद्घाटन किया. मदन कौशिक खुद को स्नूकर खेलने से नहीं रोक सके और उन्होंने काफी देर तक स्नूकर खेलकर इसका आनंद लिया. हालांकि ऐसे मौके बहुत ही कम ही होते हैं जब वो कोई खेल खेलते हुए दिखाई देते हैं.