हरिद्वार: पूरे प्रदेश में आज (गुरुवार) हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरिद्वार में इस पर्व के अवसर पर वन महकमे ने अनोखी पहल शुरू कर कई फलदार पौधे रोपे. इस योजना के तहत वन प्रभाग स्थित स्मृति वन गंगा वाटिका में अब लोग अपने पूर्वजों की याद में महज कुछ रुपये खर्च पर पौधारोपण कर सकेंगे. जिससे उनके अपने हमेशा उनकी स्मृतियों में बने रहेंगे.
हरेला पर्व: स्मृति वन गंगा वाटिका में पूर्वजों के नाम पर लगाएं पौधे, वन विभाग करेगा देखभाल
हरिद्वार में हरेला पर्व के अवसर पर वन महकमे ने अनोखी मुहिम शुरू करते हुए फलदार पौधे लगाए. इस स्कीम के तहत वन प्रभाग स्थित स्मृति वन गंगा वाटिका में लोग अपने पूर्वजों की याद में महज कुछ रकम खर्च पर पौधारोपण कर सकेंगे. ताकि वृक्ष के रूप में वह सदैव उनकी स्मृतियों में रहे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और ललित नारायण मिश्रा ने अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण किया. वन प्रभाग इस स्कीम के तहत धार्मिक, आध्यात्मिक और कर्मकांडों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वृक्षरोपण के प्रति जागरूक करेगा. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति चंद रुपये देकर अपने पूर्वजों के नाम पर जो भी वृक्ष लगाएगा, उसकी देखरेख वन महकमा करेगा.
मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि आने वाले समय में ये गंगा स्मृति वन पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. साथ ही आगामी दिनों में यहां लेजर लाइट शो दिखाने की योजना भी बनाई जा रही है. जिसके जरिए लोगों को गंगा की महत्ता और इसके इतिहास के बारे में बताया जाएगा.