हरिद्वार:गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है. बीते दिन हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. आज जिलाधिकारी उन्हें मनाने उनके आश्रम पहुंचे. जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.
गौर हो कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए संघर्ष करने वाली संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने अनशन की राह पकड़ी थी. गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन पिछली 18 अगस्त से जारी था.
ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का 45 दिन पुराना अनशन समाप्त पढ़ें-देहरादून में छत और पेड़ पर चढ़े राज्य आंदोलनकारी, ये है उनकी मांग
आज आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है. बीते दिन हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. आज जिलाधिकारी उन्हें मनाने उनके आश्रम पहुंचे जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.
बता दें कि गुरुवार को अनशन समाप्त कराने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र रावत मातृ सदन पहुंचे. मातृ सदन में अनशन को समाप्त कराने के लिए आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानंद से लंबी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अनशन को समाप्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन स्वामी शिवानंद ने मांगों पर कार्रवाई से पूर्व अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया था. डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे.