उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 23, 2020, 2:54 PM IST

ETV Bharat / state

रुड़की में चल रहा था सट्टे का खेल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

शहर में सट्टे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके तहत पुलिस ने एक आरोपी को सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया.

etv bharat
सटोरिया गिरफ्तार

रुड़की: शहर में सट्टे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से पुलिस ने लगभग पांच हजार रुपए से ज्यादा की नगदी और सट्टे की पर्चियां भी बरामद की हैं. वहीं पुलिस उसके साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सिविल लाइन अंतर्गत चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उनकी चौकी के अंतर्गत सनव्वर नाम का एक सटोरिया घूम रहा है. जो लोगों के पैसों को सट्टे में लगाने के फिराक में है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को कलियर अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग पांच हजार रुपए और कई सट्टे की पर्चियां भी बरामद की हैं.

ये भी पढ़े:देहरादून: नाबालिग लड़की को भगाने का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई तीन साल की सजा

वहीं चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सटोरिये से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. जिससे पता लगाया जा सके कि इस गोरखधंधे में और कितने लोग शामिल हैं, ताकि कार्रवाई करते हुए सटोरियों के धंधे पर पूरी तरह से रोकथाम लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details