हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. देर रात सलेमपुर महदूद गांव में दो मासूम बच्चों के शव घर के पास ही गैराज में खड़ी कार से बरामद हुए हैं. दोनों बच्चे दो दिन पहले ही घर से लापता हो गए थे. सूचना मिलते ही एसएसपी सेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
7 तारीख को रानीपुर कोतवाली में सूचना मिली थी कि दो बच्चे लापता हो गए हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई थी. लेकिन रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बच्चों के शव घर के पास गैराज में खड़ी एक गाड़ी से मिले हैं. इस मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.