उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बीजेपी नेताओं ने किया श्रमदान, दुकानों के बाहर से हटाया सिल्ट - Haridwar latest news

हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्रमदान करते हुए बारिश के कारण दुकानों के बाहर जमा सिल्ट को हटाया.

bjp-workers-removed-silt-from-outside-shops
हरिद्वार में भाजपा नेताओं ने किया श्रमदान

By

Published : Aug 1, 2020, 9:03 PM IST

हरिद्वार:कल देर रात हुई भीषण बरसात के बाद हरिद्वार के विष्णु घाट चौक, सब्जी मंडी चौक पर दुकानों के बाहर डेढ़ से दो फीट तक सिल्ट जमा हो गया. जिसकी सुध दोपहर तक किसी ने नहीं ली. जिसके बाद बीजेपी नेताआों ने वहां पहुंचकर श्रमदान करते हुए दुकानों के बाहर जमा सिल्ट हटाने का कार्य किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार की मेयर और उनके प्रतिनिधियों पर लापरवाही के आरोप लगाया.

इस दौरान हरिद्वार के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कल देर रात हुई बारिश के कारण बाजार की दुकानों के आगे काफी अधिक सिल्ट जमा हो गया है. जिसकी नगर निगम ने दोपहर तक कोई सुध नहीं ली. जिसके बाद हमने खुद दुकानदार भाइयों की सहायता से सिल्ट हटाने का काम किया. उन्होंने कहा हम लगातार नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा को बताते आ रहे हैं कि मॉनसून के समय में हरिद्वार के बाजारों में काफी समस्याएं आती है, मगर मेयर साहिबा ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

हरिद्वार में भाजपा नेताओं ने किया श्रमदान

पढ़ें-कॉर्बेट प्रशासन ने 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खाल और अंगों को किया नष्ट

वहीं, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार मेयर को इस मामले को लेकर अवगत करवाया गया, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसका नतीजा सबके सामने है. उन्होंने कहा आज जब हमारे दुकानदार भाइयों को उनकी आवश्यकता थी तो वह घर में बैठी हैं. वैसे तो ये लोग नालों में उतरकर नौटंकी करते रहते हैं, जिसकी सच्चाई सबके सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details