उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग हत्याकांडः बीजेपी ने SSP को सौंपा ज्ञापन, दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग - haridwar police

हरिद्वार में नाबालिग हत्याकांड में मकान मालिक और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Dec 22, 2020, 10:14 PM IST

हरिद्वार:ऋषिकुल कॉलोनी में नाबालिग हत्याकांड में मकान मालिक और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर के बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

बीजेपी ने सौंपा SSP को ज्ञापन

भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी के नेतृत्व में बीजेपी के पार्षद महिला मोर्चा की सदस्य और मंडल अध्यक्षों ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि इस घटना को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मकान मालिक और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे हरिद्वार वासियों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी के पदाधिकारी देहरादून में जाकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गृह सचिव और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे.

एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस का कहना है कि मासूम की हत्या में शामिल नामजद आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है. जल्द ही वे आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.

पढ़ें:रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग

धर्म नगरी हरिद्वार में मासूम की हत्या से हर कोई आक्रोशित है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बीजेपी द्वारा एसएसपी को ज्ञापन दिया गया और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी के पदाधिकारी देहरादून में जाकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details