हरिद्वार :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कानून बनाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.
विधायक संजय गुप्ता ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में धर्म विशेष के लोग सनातन धर्म की बहन बेटियों को बहला- फुसलाकर उन पर अत्याचार और दुराचार करते हैं. यूपी में सख्त कानून बनने से कहीं न कही इन घटनाओं पर रोक लगेगी. पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए वे चाहते है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त बनाया जाय.